Rajasthan Tarbandi Yojana 2025 राजस्थान तारबंदी योजना के तहत प्रत्येक किसान को सरकार देगी ₹48000
Rajasthan Tarbandi Yojana 2025 राजस्थान कांटेदार तारबंदी योजना के लिए आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं।
राजस्थान सरकार द्वारा कृषि विभाग के प्रावधानों के अनुसार 21 जुलाई 2017 को खेतों में तारबंदी योजना की शुरुआत की गई थी।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुओं द्वारा किसानों की फसल को होने वाले नुकसान से बचाना है इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जो अपनी जमीन को सुरक्षित करने में सक्षम नहीं है।
यानी पिछड़ वर्ग के समुदाय के किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा इसके अलावा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है।
योजना के फायदे
राजस्थान कांटेदार तारबंदी योजना के तहत पिछड़े समुदाय वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के किसानों को शामिल किया गया है।
इस योजना में लघु एवं सीमांत किसानों को कुल लागत का 60 प्रतिशत एवं अधिकतम 48000 की सब्सिडी राशि दी जाएगी वहीं अन्य वर्ग के किसानों को कुल लागत का 50% एवं अधिकतम ₹40000 दिया जाएगा।
सामुदायिक आवेदन यानी न्यूनतम 5 एक्टर भूमि वाले 10 से अधिक किसानों का समूह होने पर कुल लागत का 70% प्रत्येक किसान अधिकतम 56000 दिया जाएगा।
इस योजना में प्रति किसान को 400 मीटर तक बाड़ लगाई जाएगी।
योजना का लाभ किन्हें मिलेगा
राजस्थान कांटेदार तारबंदी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए।
आर्थिक रूप से असक्षम किसान न्यूनतम 1.5 सेक्टर भूमि होनी चाहिए, अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में न्यूनतम 0.5 हेक्टर भूमि एवं सामुदायिक आवेदन के लिए 10 या अधिक किसानों के समूह में न्यूनतम पांच हेक्टर भूमि सामूहिक रूप से रखी गई है।
समूह की भूमि की सीमाएं निर्दिष्ट परिधि के अंदर होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान कांटेदार तारबंदी का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए:-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- भूमि से संबंधित दस्तावेज
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासवर्ड साइज फोटो
Rajasthan Tarbandi Yojana 2025 आवेदन कैसे करें?
राजस्थान कांटेदार तारबंदी का आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाना है।
उसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना है अब होम पेज पर डैशबोर्ड में राज किसान के ऑप्शन पर क्लिक करना है मांगी गई जानकारी आधार कार्ड जन आधार कार्ड सहित भरनी है।
आवेदन सफलतापूर्वक भर लेने के बाद सबमिट कर देना है एवं भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।
Apply Online:-Click Here
Team India Govt Help:-Click Here
Kr7081814@gmail.com
राजेन्द्र
बलाई
Vop, Patan district Hisar state Haryana pin code,125001,
Name Bhanu uday vi peepalkheda po salvare ta kathumar jela Alwar Raj Rajasthan
uk570762@gmail.com uchakundhi
krishnavtar9728@gmail.com