राज्य परिवहन निगम में ड्राइवर और कंडक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इसकी अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जारी की गई है, जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य परिवहन निगम में कंडक्टर एवं ड्राइवर के 3276 पदों को भरा जाएगा।
इसके अलावा विस्तृत एवं डिटेल जानकारी पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है, पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई संपूर्ण जानकारी हासिल करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म भरने की महत्वपूर्ण तिथियां
राज्य परिवहन निगम में बस कंडक्टर एवं ड्राइवर पदों पर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन तरीके से भरे जा रहे हैं, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च 2025 से प्रारंभ कर दी गई है जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।
पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन फार्म निर्धारित तिथि को ध्यान में रखकर आवेदन फार्म आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भर सकते हैं क्योंकि लास्ट डेट के पश्चात ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा एवं किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
आयु सीमा
राज्य परिवहन निगम में बस कंडक्टर एवं ड्राइवर आवेदन कर्ता की आयु न्यूनतम 24 वर्ष से अधिक होनी चाहिए जबकि आवेदन कर्ता की अधिकतम आयु का निर्धारण 40 वर्ष किया गया है।
आयु की गणना आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी यानी अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को 24 वर्ष से अधिक एवं 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के आवेदन कर्ता को ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान दिया गया है, इसलिए अभ्यर्थी आवेदन करते समय आवेदन के साथ किसी बोर्ड कक्षा की अंक तालिका या जन्म तिथि प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
आवेदन फॉर्म शुल्क
बस कंडक्टर एवं ड्राइवर पदों पर आवेदन कर्ता के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है जनरल श्रेणी के आवेदक हेतु एप्लीकेशन फीस 1180 रुपए एवं एससी एसटी के लिए 590 रुपए रखी गई है।
आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदन करते समय अपने कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना है।
राज्य परिवहन निगम शैक्षणिक योग्यता एवं चयन प्रक्रिया
राज्य परिवहन निगम में ड्राइवर एवं कंडक्टर पदों पर आवेदन कर्ता के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास रखी गई है, किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदक के पास वैलिड भारी परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस और भारी वाहन चलाने का कम से कम 18 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इस प्रकार किया जाएगा:-
- रिटन एग्जाम
- ड्राइविंग टेस्ट
- साक्षात्कार
इसके अलावा भर्ती के संदर्भ में विस्तृत एवं डिटेल जानकारी प्राप्त करने हेतु अधिसूचना पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवा दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन में उपलब्ध संपूर्ण जानकारी को अवश्य चेक करें।
आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
राज्य परिवहन निगम में ड्राइवर एवं कंडक्टर पदों पर अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:-
- सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद नोटिफिकेशन के विकल्प का चयन करना है।
- वहां अधिसूचना उपलब्ध करवाई गई है उसमें उपलब्ध संपूर्ण जानकारी चेक करनी है।
- अब अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है।
- मांगी गई जानकारी भरनी है।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शूल का भुगतान करें।
- आवेदन सफलतापूर्वक भर लेने के बाद सबमिट कर देना है।
- एवं उसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।